सोमवार 24 फरवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र बिना किसी हंगामे के सुचारू रूप से चले इसके लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले सरकार ने रविवार को विपक्ष को मनाने की भरपूर कोशिश की. सर्वदलीय बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र बेहद अहम है और सदन को चलाना सभी पार्टियों की सामूहिक जिम्मेदारी है.
मोदी ने सभी दलों का आह्वान करते हुए कहा कि आइए जनता के हित के लिए मिलकर काम करें. मोदी ने सभी पार्टियों को आश्वस्त किया कि सदन में उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर उनकी महत्ता के अनुसार चर्चा होगी.
गौरतलब है कि सोमवार से शुरू हो रहा बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है. इस सत्र में 26 फरवरी को रेल बजट और 28 फरवरी को 2015-16 का आम बजट पेश किया जाएगा.