विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच पिछले साल काठमांडू में दक्षेस शिखर बैठक से इतर कोई गुप्त बैठक होने संबंधी रिपोर्ट को बुधवार को सिरे से खारिज कर दिया.
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक किताब पर आधारित रिपोर्ट को पूरी तरह आधारहीन बताया.
इस बैठक के बारे में किए गए सवालों के जवाब में उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘रिपोर्ट पूरी तरह आधारहीन है. दक्षेस शिखर बैठक के दौरान काठमांडू में ऐसी कोई बैठक नहीं हुई.’ इसके एक दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने भी इस प्रकार की रिपोर्ट को खारिज किया था.
- इनपुट भाषा