सरकार ने बुधवार को उन रपटों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें लिखा गया है कि 'मेक इन इंडिया' का लोगो स्विस बैंक के एक विज्ञापन से प्रेरित है.
सरकार ने कहा कि इसके प्रतीक में एक ‘गतिशील’ शेर है, जबकि स्विट्जरलैंड के विज्ञापन में एक ‘उबाऊ’ तस्वीर है.
All d 30 vibrant & dynamic Make In India Lions.Not 1 of them resembles d dull,boring & monotonous Swiss or Cuban Lion pic.twitter.com/Q3GpQlDy5E
— Amitabh Kant (@amitabhk87) June 2, 2015
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में सचिव अमिताभ कांत ने ट्विटर पर सभी 30 'मेक इन इंडिया ' लोगो की तस्वीरें डाली हैं और कहा है कि इन सभी में गतिशील शेर हैं और इनमें से एक भी उबाऊ स्विस शेरों से मेल नहीं खाता है.-इनपुट भाषा से