scorecardresearch
 

सिविल सेवा परीक्षा में उम्रसीमा कम करने का प्रस्ताव नहीं: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा में ऊपरी उम्रसीमा और उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने के मौकों को कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement
X
UPSC
UPSC

केंद्र सरकार ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा में ऊपरी उम्रसीमा और उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने के मौकों को कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बुधवार को कहा, ‘अभी सरकार के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.’ मंत्री से पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार के पास सिविल सेवा परीक्षा में ऊपरी उम्रसीमा और उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने के मौकों को कम करने का कोई प्रस्ताव है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर वर्गों से सिविल सेवा परीक्षा योजना के बारे में कई ज्ञापन मिले हैं. इस पर विचार करने के बाद सरकार ने फैसला किया कि सिविल सेवा परीक्षा 2014 में पत्र-दो के अंग्रेजी भाषा टेस्ट के अंकों को ग्रेड या मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा. 2011 में बैठने वाले उम्मीदवारों को सिविल सर्विसेज परीक्षा, 2015 में एक और मौका देने का भी फैसला किया गया.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement