scorecardresearch
 

पाकिस्तान से बातचीत के लिए इतनी उतावली क्यों है केंद्र सरकार, बताएं PM: BJP

पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू किए जाने का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि मौजूदा वातावरण वार्ता के लिए उपयुक्त नहीं है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू किए जाने का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि मौजूदा वातावरण वार्ता के लिए उपयुक्त नहीं है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न्यूयार्क रवाना होने से दो दिन पहले राजनाथ का यह बयान सामने आया है. प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका जा रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात की संभावना है.

राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, 'जब वार्ता के लिए उपयुक्त माहौल नहीं है तो मुलाकात की जल्दबाजी क्यों दिखाई जा रही है. देश इस बारे में प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण चाहता है.'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 26/11 के मुंबई हमले के बाद कहा था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, उससे वार्ता नहीं होगी. फिर अब वह अपना रुख क्यों बदल रहे हैं.

पाकिस्तान ने इस वर्ष नियंत्रण रेखा पर 100 बार से अधिक संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की हाल की घटनाओं को देखकर भी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार उसका जवाब देने की इच्छुक नहीं है.

Advertisement
Advertisement