सरकार ने नीलामी के जरिये कोयला ब्लॉक आवंटन अगले साल फरवरी तक पूरा करने की योजना बनाई है. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने एक निजी टीवी समाचार चैनल को बताया, हमारी योजना के मुताबिक, हम 28 फरवरी तक यह कवायद (नीलामी के जरिये कोयला ब्लाक आवंटन) पूरी कर लेंगे. हमने प्रत्येक गतिविधि के लिए समयसीमा तय की है.
उन्होंने कहा, मैं आपको नीलामी की तारीख नहीं बता सकता क्योंकि हम कुछ मुद्दों पर बहस कर रहे हैं और जैसे ही हम उसे करने की स्थिति में होंगे, तिथि की भी घोषणा कर देंगे. नीलामी के पहले दौर में करीब 74 कोयला खानों को बिक्री के लिए रखे जाने की संभावना है.