scorecardresearch
 

लोकसभा में सुषमा का पलटवार- कांग्रेस की वजह से लंदन में रह रहा है ललित मोदी

संसद के दोनों सदनों में काफी हो-हंगामे के बाद लोकसभा में ललित मोदी विवाद पर बहस शुरू हुई, पर कार्यवाही में बार-बार बाधा आ रही है. लोकसभा की कार्यवाही 2.45 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
X
सुषमा स्‍वराज (फाइल)
सुषमा स्‍वराज (फाइल)

संसद के दोनों सदनों में काफी हो-हंगामे के बाद लोकसभा में ललित मोदी विवाद पर बहस शुरू हुई, पर कार्यवाही में बार-बार बाधा आ रही है. लोकसभा की कार्यवाही 2.45 बजे जब एक बार फिर शुरू हुई, तो विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की. इस पर गुस्‍सा जताते हुए स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यदि आप सुनना नहीं चाहते हैं, तो बाहर चले जाएं.

सुषमा बोलीं- मैंने कुछ गलत नहीं किया
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ललित मोदी विवाद पर कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया. पासपोर्ट केस में मेरे पति वकील नहीं हैं.' सुषमा ने सदन में कहा, 'ललित मोदी भगोड़ा नहीं है. मैंने कांग्रेसियों की तरह क्‍वात्रोकी और एंडरसन को नहीं भगाया.'

Advertisement

'ललित मोदी मामले में कांग्रेस गुनहगार'
लोकसभा में ललित मोदी मामले पर चर्चा के दौरान सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, 'ललित मोदी मामले में 4 साल तक फाइल एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी. ED ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं हुई.'

कांग्रेस पर आरोपों की बौछार करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस की गलतियों की वजह से ही ललित मोदी लंदन में रह रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने क्वात्रोकी को भगाया था. 

जब सदन में बुरी तरह भड़क गईं सोनिया गांधी...
लोकसभा में अपनी बहन पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुरी तरह भड़क गईं. सोनिया गुस्से में आकर अपने दल-बल के साथ स्पीकर के ठीक सामने वेल में पहुंच गईं, जिसके बाद सदन की कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई.

Advertisement

इससे पहले, बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि जब तक प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं रहेंगे, तब तक इस चर्चा से कोई फायदा नहीं होगा.

'सुषमा ने घोटालेबाजों की मदद की'
मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने IPL के घोटालेबाजों की मदद की है. उन्होंने कहा कि ललित मोदी की पत्नी की मानवीय आधार पर मदद और कानूनी पक्ष, दोनों अलग-अलग बातें हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी प्रकिया के तहत भी मदद की जा सकती थी, पर ऐसा नहीं हुआ.

लोकसभा में नियम 163 के तहत चर्चा हो रही है. बहस के लिए करीब 2.30 घंटे का वक्त तय किया गया है. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार स्थगन प्रस्ताव के विरोध में नहीं है. मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने इस बारे में स्थगन प्रस्ताव दिया था.

केंद्र की मोदी सरकार राज्यसभा में GST बिल पेश करने के बाद इसे पास कराने की कोशिश में है. लेकिन संसद के दोनों सदनों में विपक्ष की जोरदार नारेबाजी के बाद कार्यवाही में कई बार बाधा आई.

विपक्ष ने दोनों सदनों में 'पूंजीपतियों की सरकार नहीं चलेगी' नारे लगाए. हंगामा बढ़ने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

Advertisement

'कॉरपोरेट घरानों की बनाई हुई है ये सरकार'
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने सदन में कहा, 'संसद के बारे में कॉरपोरेट जगत से जुड़ी हस्त‍ियों के वक्तव्य की मैं निंदा करता हूं. वे संसद पर कमेंट कैसे कर सकते हैं? अब यह साबित हो गया है कि यह सरकार कॉरपोरेट घरानों की बनाई हुई है.'

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शरद यादव की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, 'आम आदमी भी ये नहीं चाहता है कि संसद न चले. आपको जिसने वोट दिया है, वह भी चाहता है कि पार्लियामेंट चले.'

इससे पहले, दोनों सदनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कहा कि सरकार स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने GST बिल पर कांग्रेस, वामदलों समेत सभी पार्टियों का समर्थन मांगा है. वेंकैया ने कहा कि GST बिल देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम है, इसे पास होने दें.

रणनीति बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ मीटिंग की. दूसरी ओर राहुल और सोनिया गांधी ने कांग्रेसी सांसदों के साथ बैठक की.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
सदन में हंगामे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अरुण जेटली ने जहां कांग्रेस के हंगामे पर कहा कि वह विपक्ष में रहकर देश पर बोझ न बने . वहीं जेटली के आरोप पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने कहा कि जीएसटी के बहाने सरकार करप्शन के आरोपों से बचना चाहती है. जीएसटी बिल के खिलाफ लेफ्ट ने भी कमर कस ली है. सीताराम येचुरी ने कहा है कि बिना चर्चा के बिल पास करने की कोशिश का विरोध करेंगे.

Advertisement

अपने मंत्रियों के साथ पीएम की बैठक
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी अपने अहम मंत्रियों के साथ बैठक की. सदन शुरू होने से पहले पीएम की बैठक हुई, जिसमें विपक्ष से निपटने की रणनीति बनी.

कांग्रेस भी तैयार करेगी रणनीति
वहीं सुबह दस बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी सांसदों के साथ बैठक की. कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की एकजुटता पर रणनीति पर विचार किया.

लोकसभा में IPL मुद्दे पर बहस मुमकिन
केंद्र सरकार लोकसभा में बुधवार को IPL मुद्दे पर बहस करा सकती है. नियम 193 के तहत IPL के मुद्द पर बहस हो सकती है. हालांकि संभावना है कि कांग्रेस एक बार फिर व्यापम और सुषमा स्वराज का मुद्दा उठाए. कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा में नियम 193 के तहत अचानक IPL पर चर्चा शुरू हो गई, जबकि स्थगन प्रस्ताव के तहत कांग्रेस चर्चा चाहती थी.

Advertisement
Advertisement