अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को संसद में महिला आरक्षण बिल पास करने की मांग उठी. इस पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने जवाब दिया कि सरकार महिला आरक्षण बिल पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.
सोनिया बोलीं- हमें हमारा जायज हक दो
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण विधेयक को जल्द पारित किए जाने की मांग करते हुए कड़े शब्दों में कहा, ‘हमें हमारा जायज हक दो.’ इसके साथ ही उन्होंने अधिकतम सुशासन के नारे को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि अधिकतम सुशासन का अर्थ प्रतिशोध की भावना के बिना असहमति के आधार को विस्तार प्रदान करना भी है.
सांसदों ने की 33 फीसदी आरक्षण की मांग
मंगलवार को महिला दिवस के चलते लोकसभा में महिलाओं को बोलने की प्राथमिकता दी गई. महिला सदस्यों ने संसद और विधानसभाओं के साथ ही केंद्र सरकार के विभागों, संसदीय समितियों और विभिन्न कमेटियों में भी महिलाओं को कम से कम 33 फीसदी आरक्षण देने की मांग की.