scorecardresearch
 

जेटली की जासूसी में सरकार का हाथ नहीं: शिंदे

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जासूसी को लेकर राज्यसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि जेटली की जासूसी में सरकार का हाथ नहीं है.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जासूसी को लेकर राज्यसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि जेटली की जासूसी में सरकार का हाथ नहीं है.

Advertisement

शिंदे ने कहा कि जेटली के फोन टैपिंग मामले की सरकार जांच करा रही है. इस सिलसिले में कई लोग गिरफ्तार भी किये गये हैं.

गौरतलब है कि अरुण जेटली की जासूसी के मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार किये गये है. इस केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था. उस कांस्टेबल ने एसीपी का ई-मेल हैक कर मोबाइल कंपनी से अरुण जेटली के कॉल डिटेल निकलवाने की कोशिश की थी.

जेटली की कॉल डिटेल तक पहुंचने की कोशिश दिल्ली पुलिस के एक 23 वर्षीय सिपाही अरविंद डबास ने की थी. दरअसल, वह जेटली और उत्तराखंड के एक नेता के बीच संपर्क को जांचना चाहता था. उत्तराखंड के इस नेता ने उत्तराखंड में एक प्रॉपर्टी डील का मामला जेटली के मार्फत सुलझाने का आश्वासन दिया था.

Advertisement
Advertisement