संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा पहले की तरह जारी रहा. कांग्रेसी सांसदों ने हंगामे के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस, TMC समेत कई दलों के MP संसद के परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
लोकसभा व राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
राज्यसभा में भी भारी हंगामे की वजह से गुरुवार को कामकाज नहीं हो सका. पहले राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद लोकसभा को भी स्थगित कर दिया गया.
'PM सदन में आओ' के नारे
लोकसभा में कांग्रेस के सांसद ने 'PM सदन में आओ' के नारे लगाए. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुषमा स्वराज 30-35 साल पुराने मामलों पर बोल रहे हैं, जो उचित नहीं है.
विशेष सत्र बुला सकती है सरकार
दिल्ली में गुरुवार को संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCPA) की बैठक हुई. सरकार संसद का विशेष सत्र बुला सकती है.
बुधवार को भी राज्यसभा में जीएसटी बिल पास नहीं हो सका था. GST पर चर्चा के वक्त राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित करनी पड़ी थी. दरअसल, GST बिल से व्यापारियों का हित जुड़ा हुआ है. बिल अगर पास होता, तो उपभोक्ताओं को भी सभी अप्रत्यक्ष करों से छूट मिल जाती.
PM मोदी कर रहे हैं अहम बैठक
संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक गुरुवार सुबह को हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमडल के चुनिंदा मंत्रियों के साथ बैठक की. सरकार ने विपक्ष से निपटने की रणनीति बनाई.
मानसून सत्र के आखिरी दिन भी लोकसभा में हंगामा हो रहा है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग नहीं छोड़ेगी. वहीं सरकार ने ललित मोदी केस में सुषमा को क्लीनचिट दे दी है. लोकसभा में बहस के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि सुषमा के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है.
सरकार को घेरने से नहीं चूकेगी कांग्रेस
मानसून सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बनाने के लिए बैठक की. हालांकि सरकार और विपक्ष में गतिरोध की वजह से देश को अब तक सैकड़ों करोड़ का चूना लग चुका है. देश के 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बर्बाद हो चुके हैं. कई अहम बिल अटके पड़े हैं, वह अलग.