एफडीआई के मुद्दे पर संसद में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुंलद है. आज संसद में प्रमोशन में कोटा बिल रखा जाएगा, जहां बीएसपी इस बिल के पक्ष में है वहीं समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ है.
सरकार ने संविधान की धारा 16 के क्लॉज 4(ए) में संशोधन कर सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण लागू करने पर विचार कर रही है, लेकिन सपा ने तय किया है कि आज जब सरकार की तरफ से इस बिल को संसद में रखा जाएगा तो उसके सांसद इसका विरोध करेंगे.
साफ है कि संसद में इस मुद्दे पर आज दिनभर माहौल गर्म रहेगा और जबरदस्त हंगामा होने के भी आसार है. वैसे सरकार इस बिल को लोकसभा से पहले ही पास कर चुकी है.