scorecardresearch
 

कोहरे, बर्फबारी का सही अनुमान लगाएगा GPS वाला बलून

सर्दियों में कोहरा और बर्फबारी का सही अनुमान लगा पाना आसान नहीं है. इसमें हमेशा ही गलती की गुंजाइश रहती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने इसका सही-सही अनुमान लगाने के लिए वेदर बलून में अब जीपीएस का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
फाइट फोटो- वेदर बलून
फाइट फोटो- वेदर बलून

सर्दियों में कोहरा और बर्फबारी का सही अनुमान लगा पाना आसान नहीं है. इसमें हमेशा ही गलती की गुंजाइश रहती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने इसका सही-सही अनुमान लगाने के लिए वेदर बलून में अब जीपीएस का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इससे कोहरे और बर्फबारी का सटीक अनुमान लगाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

वेदर बैलून, यानी मौसम का पता लगाने के लिए छोड़े जाने वाले गुब्बारे. आपको बता दें कि देश भर के 39 वेदर स्टेशनों से रोज शुबह-शाम वेदर बलून छोड़े जाते हैं. अब तक इन वेदर बलूनों पर मौसम वैज्ञानिक जमीन से नजर रख कर आंकड़े एकत्रित करते थे, लेकिन अब इन वेदर बलूनों में जीपीएस लगा दिया गया है. इससे हर ऊंचाई पर तापमान, वायुदाब और हवा की गति का सही आंकड़ा मिल जाएगा. राजधानी दिल्ली में आयानगर से भी इस तरह के वेदर बलून आसमान में छोड़े जाते हैं. इन वेदर बलून में जीपीएस के साथ तापमान और वायुदाब लेने के सेंसर लगे हुए हैं.

वेदर बलून की कीमत
एक वेदर बलून की कीमत तकरीबन 15,000 रुपए पड़ती है. जीपीएस के साथ वेदर बलून छोड़ने के कई फायदे हैं. इससे डेटा सीधे धरती पर मौसम केंद्र को लगातार मिलता रहता है. वेदर बलून तकरीबन 40 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर फट जाता है.

Advertisement

मौसम विभाग अब देश के सभी वेदर स्टेशन से छोड़े जाने वाले वेदर बलूनों को जीपीएस से लैस करके ही छोड़ेगा. एक तरफ जहां इससे काफी ऊंचाई तक मौसम का सही डेटा मिल पाएगा तो वहीं दूसरी तरफ इन आंकड़ों को सुपर कंप्यूटर में रीयल टाइम में विश्लेषण किया जा सकेगा. इससे बर्फबारी और कोहरे जैसी चीजों का अनुमान सही-सही किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement