scorecardresearch
 

राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके महात्मा गांधी के पोते राजमोहन अब आम आदमी पार्टी में

राजीव गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ चुके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी रुख को देखते हुए यह कदम उठाया.

Advertisement
X
राजमोहन गांधी के साथ अरविंद केजरीवाल
राजमोहन गांधी के साथ अरविंद केजरीवाल

राजीव गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ चुके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी रुख को देखते हुए यह कदम उठाया.

Advertisement

गांधी जी के बेटे देवीदास गांधी राजमोहन गांधी के पिता थे. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी राजमोहन गांधी के नाना थे. राजमोहन गांधी की उम्र 78 वर्ष है.

‘मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं’
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करते वक्त उन्होंने कहा कि आज देश में अमीर और गरीब के बीच बहुत खाई है. भ्रष्टाचार इसकी एक बड़ी वजह है और ये पार्टी इस मामले में साफ है. उन्होंने कहा कि जरूरत आम आदमी के राजनीति में शामिल होने की है.

हालांकि आम आदमी पार्टी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह राजमोहन गांधी को चुनाव लड़वाएगी या नहीं. इस मसले पर राजमोहन ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं, मगर इस बारे में फैसला पार्टी को करना है. किस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे, इस सवाल पर राजमोहन ने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

राजमोहन गांधी ने दावा किया कि उनसे आम आदमी पार्टी ने अपने दल में शामिल होने के लिए अनुरोध किया था. यह काम किस शख्स ने और कब किया, इसके बारे में राजमोहन ने कुछ नहीं कहा.

Advertisement
Advertisement