scorecardresearch
 

कृतज्ञ राष्‍ट्र ने दी महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 139 जयंती पर गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने राजघाट में उनकी समाधी पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
X

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 139 जयंती पर गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने राजघाट में उनकी समाधी पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और विपक्ष के नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने भी बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई, इस्‍लाम, यहूदी और पारसी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी राजघाट में प्रार्थना सभा में भाग लिया. गांधी जयंती के अवसर पर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के‍ लिए लोगों की भारी भीड़ रही. स्‍कूली बच्‍चों ने भी राष्‍ट्रपिता को याद किया.

Advertisement
Advertisement