scorecardresearch
 

यूनान ने नाईजीरिया को 2-1 से हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

यूरो 2004 चैम्पियनशिप जीतने वाली यूनानी टीम ने आज यहां ग्रुप बी के रोमांचक मैच में 10 खिलाड़ियों की नाईजीरिया को 2-1 से शिकस्त देकर विश्व कप फाइनल्स में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
X

यूरो 2004 चैम्पियनशिप जीतने वाली यूनानी टीम ने आज यहां ग्रुप बी के रोमांचक मैच में 10 खिलाड़ियों की नाईजीरिया को 2-1 से शिकस्त देकर विश्व कप फाइनल्स में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Advertisement

इस जीत से यूनान का विश्व कप का सपना अब भी बरकरार है. 1994 फाइनल्स में टीम को सभी तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और फिर अब यहां पहले मैच में दक्षिण कोरिया ने उन्हें 2-0 से मात दी. उन्हें पता था कि इस मुकाबले को गंवाना उन्हें दक्षिण अफ्रीका से बाहर का रास्ता दिखा सकता है. लेकिन दिमित्रोस सालफिनगिडिस ने 44वें और वासिलियोस टोरासाइडिस ने 71वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलायी.

वहीं नाईजीरिया को ग्रुप बी के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना से 0-1 से हार मिली थी. उसकी ओर से मिडफील्डर कालू उचे ने 16वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी थी लेकिन वे इसे बरकरार नहीं रख सके. इस हार के बावजूद सुपर ईगल्स की टीम आंकड़ों के हिसाब से नाकआउट चरण में पहुंच सकती है.

Advertisement

दस खिलाड़ियों की नाईजीरिया और यूनान हाफ टाइम तक 1-1 बराबर थे. लेकिन वासिलियोस टोरासाइडिस ने 71वें मिनट में रिबाउंड पर गोल दागा. नाईजीरिया के गोलकीपर विन्सेंट एनयेमा यूनान के एलेक्जांड्रोस जियोलिस के तेज प्रहार को रोकने में असफल रहे और टोरसाइडिस ने रिबाउंड पर शानदार गोल कर टीम को आगे कर दिया.

Advertisement
Advertisement