scorecardresearch
 

ब्रिटिश सांसदों के सामने प्रेजेंटेशन देने लंदन जा रही ग्रीनपीस कार्यकर्ता को एयरपोर्ट पर रोका

मोदी सरकार पर एनजीओ ग्रीनपीस इंडिया की वरिष्ठ कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप लगा है. ग्रीनपीस की वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रिया पिल्लई को दिल्ली से लंदन जाने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया.

Advertisement
X
प्रिया पिल्लई
प्रिया पिल्लई

मोदी सरकार पर एनजीओ ग्रीनपीस इंडिया की वरिष्ठ कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप लगा है. ग्रीनपीस की वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रिया पिल्लई को दिल्ली से लंदन जाने से दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया. प्रिया पिल्लई लंदन जाकर ब्रिटेन के सांसदों के सामने मध्यप्रदेश के महान जंगलों में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर प्रेजेंटेशन देने वाली थीं. एयरपोर्ट रोके जाने पर ग्रीनपीस के कार्यकर्ताओं ने यह आरोप सरकार पर लगाया है.

Advertisement

 

प्रिया पिल्लई को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. हालांकि कस्टम अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि वैध वीजा नहीं होने की वजह से प्रिया पिल्लई को लंदन नहीं जाने नहीं दिया गया. ग्रीनपीस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रिया सांसदों के सामने महान जंगल में हो रहे शोषण के बारे में न बता सकें, इसलिए प्रिया को रोका गया है.

याद रहे कि इस बारे में ट्विटर पर प्रिया पिल्लई ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. प्रिया का यह ट्विटर अकाउंट वैरीफाइ नहीं है.

Advertisement
Advertisement