जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले का दौर थम नहीं रहा है. श्रीनगर में शनिवार को करीब दो-ढाई घंटे के भीतर सीआरपीएफ वाहनों पर लगातार तीन ग्रेनेड हमले हुए. इनमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है.
पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया. इसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ. यहां 300 मीटर की दूरी से हमले को अंजाम दिया गया. मोमिनाबाद-बातामालू में भी हमले की बात कही जा रही थी, लेकिन घटना की जांच के बाद पुलिस ने इससे इनकार कर दिया. यहां गाड़ी के टायर फटने की सूचना है जिसे ग्रेनेड हमला मान लिया गया था.
बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में 5 ग्रेनेड हमले किए गए थे. ग्रेनेड हमले का यह दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
Visuals from Fateh Kadal's Chinkral Mohalla in Srinagar where 3 CRPF personnel and 1 civilian were injured after terrorists lobbed grenade on CRPF 82 Battalion. The injured are out of danger & their condition is stable. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MCiolgK7ab
— ANI (@ANI) June 2, 2018
गौरतलब है कि कश्मीर में शांति के लिए एक ओर सुरक्षाबलों ने सीज़फायर का ऐलान किया है तो दूसरी ओर आतंकी लगातार घाटी में हमला कर अशांति फैला रहे हैं. शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में 5 ग्रेनेड हमले किए गए.
इन पांचों हमलों की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. आपको बता दें कि इन हमलों में कई जवान और आम नागरिक घायल हुए हैं. बता दें कि जंग-ए-बदर का दिन रमज़ान महीने के 17वें रोज़े का दिन होता है. यह तीन दिन तक मनाया जाता है.
घायल पुलिस जवान की मौत
इस बीच, पुलवामा में गत मंगलवार को आतंकी हमले में घायल एक पुलिसकर्मी की शनिवार को मौत हो गई. आकिब वागे को संदिग्ध आतंकियों ने अगवा कर लिया था और गोली मार दी थी. आतंकियों ने इसका वीडियो भी जारी किया था. आतंकियों के चंगुल से छूटने के बाद आकिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चोट की वजह से उनका एक पैर काटना, लेकिन आखिरकार उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
जिप्सी के नीचे आने से युवक की मौत पर बवाल
सीआरपीएफ का वाहन पर ग्रेनेड हमला श्रीनगर के फतहकदल इलाके में हुई है, जहां शुक्रवार को सुरक्षा बलों के वाहन एक युवक आ गया था जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई.
मृतक के जनाजे के दौरान भी कई जगह हिंसक झड़प की खबरें हैं. यही नहीं, जम्मू कश्मीर के कई इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति है. सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर और घटनास्थल के आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
घटना के बाद सीआरपीएफ ने कहा कि हमारी गाड़ी ने गलत टर्न ले लिया था और उसके बाद उग्र युवाओं की भीड़ ने एक वरिष्ठ अधिकारी को ले जा रहे सीआरपीएफ के वाहन को घेर लिया था. वो हमारी गाड़ी के दरवाजे को खोलना चाह रहे थे.
युवक को कुचलने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर की सीआरपीएफ यूनिट पर 2 एफआईर दर्ज किए हैं और मामले में जांच शुरू कर दी है. पत्थरबाज की मौत के बाद आरपीसी की धारा 18 और 19/2018 u/s 307, 148, 149, 152, 336, 427 और 279 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के फतहकदल इलाके का 21 वर्षीय निवासी कैसर भट उस वक्त जख्मी हो गया था जब कल शहर के नौहट्टा इलाके में प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आ गया था. इसमें एक अन्य युवक भी घायल हो गया था.