जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. लालचौक के पास सुरक्षा बलों पर किए गए इस आतंकी हमले में दो जवान घायल हो गए हैं. वहीं 2 नागरिक भी इस हमले में घायल हो गए हैं.
श्रीनगर के लाल चौक में सुरक्षा हमेशा ही चाक चौबंद रहती है. बावजूद इसके रविवार को आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर हैंड ग्रेनेड फेंका. इस हमले में वहां तैनात सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. हमले में एक नागरिक को भी चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें: फिल्मी अंदाज में पहुंचे बदमाश, पुलिस हिरासत से साथियों को छुड़ाया
इलाका सील वाहनों की तलाशी
हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है. यहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस और सीआरपीएफ ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
RS Sahi, IG, CRPF, in Srinagar: This is an incident of grenade throwing during the busy Sunday market. 2 CRPF personnel sustained minor injuries. Those who threw the grenade want to create apprehension among locals so that normalcy does not return. https://t.co/BdMNiS6UrP pic.twitter.com/BotyyS7xUk
— ANI (@ANI) February 2, 2020
सीआरपीएफ के आईजी आरएस शाही ने कहा है कि रविवार को व्यस्त बाजार के वक्त आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. उन्होंने कहा कि आतंकी नहीं चाहते हैं कि वादी में अमन चैन लौटे. सीआरपीएफ के आईजी आरएस शाही ने बताया कि आतंकियों की तलाशी की जा रही है.