scorecardresearch
 

यूरोपियन सांसदों के दौरे से ठीक पहले कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 15 लोग घायल

जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. इस हमले में 15 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
घायलों को अस्पताल ले जाया गया (ANI)
घायलों को अस्पताल ले जाया गया (ANI)

Advertisement

  • हमले में 15 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
  • होटल प्लाजा के पास 4.15 बजे हुआ हमला

जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. इस हमले में 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक महिला भी है. इसके अलावा घायल हुए लोगों में तीन की हालत गंभीर है.

हमला सोपोर में होटल प्लाजा के पास हुआ. हमला शाम लगभग 4.15 बजे हुआ. CRPF के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. खबर को लेकर और जानकारी का इंतजार है.

घाटी में सक्रिय आतंकी

बता दें जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी आतंकी सक्रिय हैं. दिवाली से एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को भी श्रीनगर में CRPF जवानों पर आतंकी ग्रेनेड से हमलाकर फरार हो गए थे. 26 अक्टूबर को आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर में स्थित काकासराए इलाके में CRPF जवानों को निशाना बनाया था.

Advertisement

वहीं 24 अक्टूबर को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. आतंकियों ने कुलगाम स्थित CRPF कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया था. वहीं 7 अक्टूबर को भी श्रीनगर में हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया था जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यूरोपियन सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरा

ग्रेनेड हमला यूरोपियन संसद के 27 सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक एक दिन पहले हुआ है. कल यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को यूरोपियन संसद प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा. सोमवार यानी आज सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान कश्मीर को लेकर भी चर्चा हुई.

हालांकि, यह दौरा यूरोपियन संसद की तरफ से जम्मू-कश्मीर का आधिकारिक दौरा नहीं है. सांसदों के दल में शामिल बीएन डन ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें हमें अनुच्छेद 370 से जुड़ी सभी बातें बताईं लेकिन हम सभी जमीनी स्तर पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement