scorecardresearch
 

पुलवामा में पुलिस थाने पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला, आठ घायल

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है. अब पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया गया है.

Advertisement
X
पुलवामा में आतंकी हमला
पुलवामा में आतंकी हमला

Advertisement

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है. अब पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. इस हमले में 8 नागरिक घायल हो गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला किया जो कि पुलिस थाने के बाहर फटा. इस मामले में अब तक 8 नागरिक घायल भी हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में लगातार आंतकी हमलों की वारदात सामने आ रही है. वहीं सोमवार को भी पुलवामा में हमला हुआ था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए इस IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं. सोमवार को हुए इस हमले में 9 जवान घायल हुए थे, जिसमें से दो की हालत गंभीर थी. ये दोनों जवान मंगलवार सुबह शहीद हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को ही अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर में एक जवान शहीद हुआ है जबकि एक घायल है.

Advertisement

आतंकियों ने सोमवार को पुलवामा में सेना पर हमला बोला था. 44 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी को तब आईईडी से उड़ाया गया जब अरिहाल इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. यह गाड़ी बुलेटप्रुफ थी. इसके बावजूद सेना के 9 जवान जख्मी हुए थे. इसमें से दो जवान मंगलवार सुबह इलाज के दौरान शहीद हो गए.

हैरानी तो ये है कि आतंकियों ने चेतावनी देकर फिर से पुलवामा में ही हमला किया था. ये इलाका उस जगह से सिर्फ 27 किलोमीटर दूर है, जहां 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमली बोला था. उस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे.

Advertisement
Advertisement