ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि उसने 3 शातिर बदमाशों को मारकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के पीए को आजाद करा लिया है. आरोप है कि इन बदमाशों ने सीईओ के पीए को अगवा कर 10 लाख की फिरौती मांगी थी.
पुलिस की तत्परता आई काम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा से लेकर दिल्ली तक एक खबर से आधी रात के वक्त सनसनी फैल गई थी. खबर थी ग्रेटर नोएडा के सीईओ के पीए शंकर दत्त का अपहरण हो गया है. उनके घरवालों के मुताबिक फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपए की मांगी की गई थी. सुबह नोएडा पुलिस ने 3 बदमाशों को मार गिराया और इनके चंगुल से शंकर दत्त रिहा करा लिए गए. शंकर दत्त के घरवालों ने हिम्मत से काम लिया और पुलिस ने भी फूर्ति दिखाई.