स्वतंत्रता दिवस से पहले 30-40 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बीएसएफ ने जम्मू और राजस्थान सीमा पर ऑपरेशन हाई अलर्ट शुरू किया है. भारत-पाक सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है.
हालांकि उधमपुर हमले के मद्देनजर सीमा पर पहले ही अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकी 4-5 के छोटे-छोटे समूहों में सरहद पार करने की कोशिश में हैं. इनके पाकिस्तान के समरूर भाई, नरवाल और जफरवाल इलाकों से घुसने की आशंका है.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों के साथ मिलकर हमले को अंजाम दे सकती है. इसलिए एलओसी पर जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगाह रख रहे हैं.इससे पहले सेना ने भी इस तरह की घुसपैठ की पाकिस्तान की तैयारी के बारे में सूचना की पुष्टि की थी.