बहुप्रतीक्षित जीएसटी बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश कर दिया गया. इसे पेश करने वाले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सभी दलों का शुक्रिया अदा किया. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोर्चा संभाला और जेटली की एक-एक बात का जवाब दिया. आइए जानें राज्यसभा में जीएसटी पर किसने-क्या कहा?
1. राज्यसभा में जीएसटी संशोधन बिल पेश.
2. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम जीएसटी में मदद कर रहे हैं.
3. अरुण जेटली ने गुलाम नबी आजाद का शुक्रिया अदा किया.
4. जेटली ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों का आभारी हूं.
5. जीएसटी से बड़ा बदलाव आएगा.
6. जीएसटी पर ज्यादातर दलों में आम सहमति है.
7. भारत का बाजार अब एक समान हो जाएगा.
8. जीएसटी से स्टेट का फायदा होगा और रेवेन्यू बढ़ेगा.
9. जीएसटी से आम लोगों को फायदा होगा.
10. इसके प्रभावी होने से कुछ सामान सस्ते हो जाएंगे.
चिदंबरम ने किए पलटवार
1. जेटली के दोस्ताना रवैये का मैं स्वागत करता हूं.
2. ये देश को प्रभावित करने वाला बिल है.
3. कांग्रेस ने इस बिल का कभी विरोध नहीं किया.
4. हम सरकार के साथ इस पर खड़े हैं.
5. हम 18 फीसदी से ज्यादा टैक्स नहीं चाहते.
भूपेंद्र यादव ( बीजेपी, राजस्थान)
1. जीएसटी से देश का आर्थिक विकास तेजी से होगा.
2. टैक्स प्रणाली जटिल होने से हो रही है कर चोरी.
3. इसके लिए मोटिवेशन और डिसिपिलिन भी चाहिए.
4. जीएसटी में इस सबका ख्याल रखा गया है.
5. हमारा सपना है कि पश्चिमी राज्य जैसा हो पूरे देश का विकास हो.