अगर आप लंबे अरसे से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना चाह रहे थे लेकिन ऊंचे दामों की वजह से खुद को रोकते चले आ रहे हैं तो आपके लिए सही समय आ गया है. आप अपना पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक आइटम घर ले जा सकते हैं. GST लागू होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस वजह से सभी बड़े छोटे इलेक्ट्रॉनिक शोरूम भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. जी एस टी के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के दामो में इजाफे का अनुमान लगाया जा रहा है. यही कारण है कि स्टॉक क्लियरेंस के नाम पर ग्राहकों को रिझाने के लिये भारी भरकम छूट दी जा रही है.
राजौरी गार्डन
राजौरी गार्डन के विजय सेल में इनदिनों पैर रखने की भी जगह नहीं है. यहां सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 50 % तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां की ब्रांच मैनेजर हेमलता कहती हैं कि दीवाली और धनतेरस के मौके पर भी इतनी बिक्री नही हुई जितनी इन दिनों हो रही है. जी एस टी के बाद बाजारो में मंदी का डर सभी को है. इसी वजह से इतना भारी डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है. इस वजह से ग्राहक भी आकर्षित हो कर दुकानों और मॉल्स में खरीददारी कर रहे हैं.
जेल रोड
वेस्ट दिल्ली के जेल रोड पर भी मौजूद सभी बड़े इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भारी सेल के चलते लोगो में काफी उत्साह है. यहां कई तरह के छोटे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शोरूम्स हैं. जिसके चलते लोगों को मन चाहे आइटम्स की वैरायटी और डिस्काउंट यहां आसानी से उपलब्ध है. लोग जम कर खरीद रहे हैं. जेल रोड पर कई इलेक्ट्रॉनिक शोरूम हैं.
करोल बाग
वैसे ही सेंट्रल दिल्ली की सबसे पुराने मार्केट करोल बाग में भी इलेक्ट्रॉनिक सेल ग् राहकों को रिझा रही है. सभी वर्ग के लोग इस सेल का हिस्सा बनना चाहते हैं. खास बात ये है कि इलेक्ट्रॉनिक रेजर से लेकर टीवी, फ्रिज, एसी और लैपटॉप जैसी चीजों पर आकर्षक छूट है. सभी ब्रांड्स में हर किसी के लिए कुछ न कुछ तो मिल ही जा रहा है.
अच्छी बात ये है कि हर मॉल्स और बड़े इलेक्ट्रिनिक शोरूम्स में अलग अलग डिस्काउंट ऑफर्स हैं. ग्राहक सभी जगहों के दामों की तुलना कर खरीददारी कर सकते हैं. जी एस टी के बाद महंगाई का क्या होगा ये सवाल भले ही सभी को परेशान कर रहा है पर उसके पहले होने वाले फायदे से फिलहाल ग्राहक खुश है.