scorecardresearch
 

तमिल अभिनेता विशाल के प्रोडक्शन हाउस पर GST इंटेलिजेंस विंग की छापेमारी

अधिकारियों के मुताबिक उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस टैक्स चोरी करने के सबूत मिले थे जिसके बाद वदापलानी स्थित प्रोडक्शन हाउस पर अफसरों ने छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि बीते एक साल से इस मामले की सूचनाओं को इकट्ठा किया जा रहा था.

Advertisement
X
कंपनी पर सर्विस टैक्स चोरी का आरोप
कंपनी पर सर्विस टैक्स चोरी का आरोप

Advertisement

जीएसटी की इंटेलिजेंस विंग ने तमिल फिल्मों के अभिनेता विशाल की चेन्नई स्थित प्रोडक्शन कंपनी, विशाल फिल्म फैक्ट्री पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक विशाल की कंपनी पर लाखों का सर्विस टैक्स चोरी करने का शक है. यह छापा विजय अभिनीत फिल्म मर्सल को लेकर विशाल और बीजेपी नेता एच राजा के बीच झगड़े के ठीक एक दिन बाद पड़ा है.  एक दिन पहले ही विशाल ने बीजेपी नेता राजा पर मर्सल को लेकर पाइरसी का समर्थन करने का आरोप लगाया था.

सोमवार की सुबह जीएसटी इंटेलिजेंस विंग के एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में दोपहर के वक्त यह छापेमारी की गई. अधिकारियों के मुताबिक उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस टैक्स चोरी करने का शक है. इसके बाद वदापलानी स्थित प्रोडक्शन हाउस पर अफसरों ने छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि बीते एक साल से इस मामले से जुड़ी सूचनाओं को इकट्ठा किया जा रहा था.

Advertisement

आपको बता दें कि विशाल ने साल 2013 में यह कंपनी बनाई थी. इस कंपनी के बैनर तले अब तक 6 फिल्में बन चुकी हैं जिनमें कथकली, नान सिगाप्पू और अम्बाला जैसे फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में विशाल ने मुख्य किरदार भी निभाया है. विशाल तमिल फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल के अध्यक्ष और फिल्म कलाकार एसोसिएशन नडिगर संगम के महासचिव भी हैं.

क्या है फिल्म मर्सल को लेकर विवाद

दरअसल देशभर में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फि‍ल्म मर्सल में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कुछ सीन्स पर बीजेपी ने आपत्ति की थी. इसके बाद खबरें आईं कि प्रोड्यूसर्स फिल्म से सम्बंधित सीन हटाने पर राजी हो गए हैं. पार्टी का आरोप था कि फिल्म में नोटबंदी और जीएसटी को नकरात्मक ढंग से दिखाया गया है. इस फिल्म को लेकर राजनीति भी गर्म है और बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आकर खड़ी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement