वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद के बजट सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित हो जाएगा. संसद के बजट सत्र की शुरुआत अगले महीने होगी.
जेटली ने शनिवार को भारतीय राजस्व सेवा के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अब तक इस विधेयक को लेकर विभिन्न राज्यों के बीच सहमति बन चुकी है. जहां तक राजनीतिक दलों का सवाल है तो यह सभी जानते हैं कि सभी दल इस विधेयक पर सहमत है, लेकिन पिछले कुछ सत्रों से संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण यह विधेयक अटका हुआ है.'
राज्यसभा सदस्यों की संख्या में होगा बदलाव
उन्होंने आगे कहा, 'संसद का आने वाला सत्र काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों की संख्या में बदलाव होगा और हमें इसका फायदा होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि अगले सत्र में हम इस विधेयक को पारित कर पाएंगे.' जीएसटी विधेयक लोकसभा में मई 2015 में पारित हो गया था और संसद का बजट सत्र फरवरी अंत से शुरू होगा.