scorecardresearch
 

जीएसटी में फिर आ सकती है अड़चन, संशोधनों पर सख्त होगी कांग्रेस

कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों से मिल रहे सहयोग से केंद्र सरकार इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी कि जीएसटी बिल संसद में आसानी से पास हो जाएगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस पर अपना रुख बदलने जा रही है और अब राज्य सभा में सरकार के लिए इस बिल को पास करना मुश्किल हो सकता है.

Advertisement
X
जीएसटी बिल को पारित कराना सरकार के लिए चुनौती
जीएसटी बिल को पारित कराना सरकार के लिए चुनौती

Advertisement

कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों से मिल रहे सहयोग से केंद्र सरकार इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी कि जीएसटी बिल संसद में आसानी से पास हो जाएगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस पर अपना रुख बदलने जा रही है और अब राज्य सभा में सरकार के लिए इस बिल को पास करना मुश्किल हो सकता है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लोक सभा में जीएसटी बिल पेश हुआ है और आज इस पर चर्चा होनी है.बिल पर चर्चा के लिए दोपहर 12 बजे से सात घंटे की चर्चा का वक्त तय किया गया है. मोदी सरकार अपने संख्या बल की वजह से लोक सभा में विधेयक को आसानी से पारित करा सकती है, लेकिन राज्यसभा में इस पर काफी हंगामा होने के आसार हैं और कांग्रेस के बदले रुख की वजह से सरकार के लिए इसे पारित कराना आसान नहीं होगा. कांग्रेस की मांग है कि बिल का इस रूप में पार्टी को जीएसटी मंजूर नहीं है और कांग्रेस बिल में और संशोधन कराना चाहती है.

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वीरप्पा मोइली सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की इस पर राय ली कि जीएसटी पर क्या कदम उठाना है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठक में जनहित में इस बिल में चार तरह के संशोधन किए जाने की बात कही है. कांग्रेस की मांग है कि इन चार संशोधन के बिना जीएसटी को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

इस तरह अब यह तय है कि कांग्रेस जीएसटी में अपने चार संशोधन सुझाएगी और इसे मंजूर किए बिना स्वीकार नहीं करेगी. राज्य सभा में अभी बिलों को पारित कराने के लिए केंद्र सरकार को जिस तरह से पसीना बहाना पड़ रहा है, उसे देखते हुए अब जीएसटी पर उसकी राह आसान नहीं लग रही है.

Advertisement
Advertisement