scorecardresearch
 

'गुड़िया' की कीजिए मदद, CARE TODAY की मुहिम

पांच साल की जिस बच्ची से चंद दिनों पहले बलात्कार हुआ था वो बच्ची आज तमाम सरकारी वादों के बावजूद मदद को मोहताज है. ना तो सरकार को उसकी फिक्र है और ना ही प्रशासन उसके प्रति संजीदा है. ऐसे में CARE TODAY ने गुड़िया की जिंदगी संवारने का बीड़ा उठाया है. और इससे भी अच्‍छी बात यह है कि आप भी इस मुहिम का हिस्‍सा हो सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पांच साल की जिस बच्ची से चंद दिनों पहले बलात्कार हुआ था वो बच्ची आज तमाम सरकारी वादों के बावजूद मदद को मोहताज है. ना तो सरकार को उसकी फिक्र है और ना ही प्रशासन उसके प्रति संजीदा है. ऐसे में CARE TODAY ने गुड़िया की जिंदगी संवारने का बीड़ा उठाया है. और इससे भी अच्‍छी बात यह है कि आप भी इस मुहिम का हिस्‍सा हो सकते हैं.

गुड़िया की तस्‍वीरें जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. जिससे दिल्ली का आक्रोश सड़क पर उतर आया था. इसमें छिपी थी दरिंदगी की इंतेहा. एक 5 साल की बच्ची से उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया था.

चंद दिन गुजरे नहीं कि लोगों की याद से वो गुड़िया ओझल होती गयी. किसी को खबर नहीं कि वो कहां है और किस हाल में है.

Advertisement

जब गुड़िया से हुई बेरहमी पर जनआक्रोश उमड़ा था, तब नेता से लेकर प्रशासन तक बेहतर इलाज और तमाम तरह की मदद के दावों और वादों के साथ हाजिर हुआ था. आज जब लोगों के गुस्से का उबाल शांत हो चुका है, लोग उस नन्हीं गुड़िया को भूल से गए हैं, अब ना तो वो नेता सामने हैं और ना ही उन वादों पर अमल की उन्हें कोई फिक्र है.

आज आलम ये है कि गुड़िया दिल्ली के एक हॉस्टल में है. पास में सिर्फ उसकी मां है. बाकि रिश्तेदारों को साथ रहने की इजाजत तक नहीं. उसे तो इलाज की वो सुविधाएं भी मुहैया नहीं है जो उसके स्वस्थ होने के लिए जरूरी हैं. परिवार के लिए कोई ठौर नहीं है. पहले जहां रहते थे वहां वो जाना नहीं चाहते, क्योंकि वहां गुड़िया का अतीत है जो कानाफूसी और सहानुभूति की शक्ल में उन्हें परेशान करता रहेगा.Care Today help

जिस गुड़िया का सियासी इस्तेमाल कर नेताओं ने उसे भुला दिया उसकी मदद का बीड़ा उठाया है CARE TODAY ने. इलाज के बाद की जरूरी देखरेख का खर्च उठाने में गुड़िया का परिवार सक्षम नहीं. ऐसे में अगर आप गुड़िया की मदद करना चाहते हैं तो CARE TODAY A/C HELP FOR GUDIYA के नाम चेक या ड्राफ्ट बना कर इस पते पर भेज सकते हैं. पता है....
CARE TODAY
INDIA TODAY MEDIAPLEX
FC 8, FILM CITY, SECTOR 16-A
NOIDA, 201301

Advertisement

अगर आप किसी और तरीके से मदद करना चाहते हैं या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो केयर टुडे के एक्‍जक्‍यूटिव डायरेक्टर सी बालाजी सिंह से 0120-4807100 EXTN: 4348 पर संपर्क कर सकते हैं. या आप उन्हें balaji.singh@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं.

आपकी छोटी सी मदद भी गुड़िया को नई जिंदगी दे सकती है.

Advertisement
Advertisement