भले ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भारत की राजनीतिक पार्टियों में बीजेपी के सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है.
ट्विटर के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के 14.1 लाख फॉलोअर है. उसका ट्विटर अकाउंट अक्टूबर, 2010 में बना था. जबकि आप का ट्विटर अकाउंट जुलाई, 2012 में बना था, फिर भी उसके 13.3 लाख फॉलोअर हैं. इस लिहाज से केजरीवाल की पार्टी बीजेपी को जबरदस्त टक्कर दे रही है.
देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की तरह ट्विटर पर भी कांग्रेस की हालत बीजेपी और आप के मुकाबले काफी खस्ता है. फिलहाल उसके सिर्फ 3 लाख 51 हजार फॉलोअर हैं. ट्विटर पर कांग्रेस ने बीजेपी और आप के बाद फरवरी, 2013 में एंट्री की थी.
-इनपुट IANS से