ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन भारत दौरे पर हैं. उनके स्वागत में रखे जाने वाले रॉयल डिनर में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को बुलाया गया था लेकिन वो इसमें शामिल नहीं होंगे.
जानकारी मिली है कि अभिषेक की कमर में काफी दर्द है, जिसकी वजह से वो इस डिनर में हिस्सा नहीं लेंगे.
शाहरुख समेत कई मेहमान पहुंचे
मुंबई में होने जा रहे इस डिनर में मेहमानों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन अपनी पत्नी के साथ डिनर पर पहुंचे हैं. उनके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और नॉवलिस्ट शोभा डे भी डिनर वेन्यू पहुंच चुके हैं. इनके अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, जैकलिन फर्नांडिस, फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, परिणीति चोपड़ा और सोनम कपूर जैसे स्टार्स भी डिनर करने पहुंच चुके हैं.
Celebrities arrive for Bollywood-inspired charity gala's red carpet in Mumbai pic.twitter.com/NuJVAxFvtx
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
सचिन तेंदुलकर के साथ खेला क्रिकेट
प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मि़डलटन ने रविवार को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ वक्त बिताया. इस दौरान केट ने मुंबई के एक मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेला. केट हाथ में बल्ला लिए नजर आईं तो दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर ने उनकी हौसला अफजाई की.
WATCH: Kate Middleton plays Cricket with children at Mumbai’s Oval Maidan, gets a cheer up from Sachin Tendulkarhttps://t.co/MWWx1OlWZo
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016