गुजरात के जूनागढ़ में 9 महिलाओं की समंदर में डूबने से मौत हो गई. इनकी उम्र 23 से 28 साल के बीच बताई जा रही है. ये सभी महिलाएं राजकोट के एक स्कूल में टीचर थीं. हादसा जूनागढ़ के चोरवाड़ में हुआ जहां राजकोट के जीनियस स्कूल की 33 टीचर्स पिकनिक मनाने आई थीं.
तीसरे दौर के मतदान में इन टीचर्स की ड्यूटी लगी थी. गुरुवार को मतदान का काम पूरा होने के बाद थकान उतारने के लिए सभी ने पिकनिक का प्रोग्राम बना लिया और राजकोट से क़रीब 120 किलोमीटर दूर चोरवाड़ समुद्र तट पर आ पहुंची.
13 महिलाएं समंदर में नहाने उतर पड़ीं, और डूबने लगीं. इनमें से 9 महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं.