scorecardresearch
 

गुजरात विधानसभा में उठा माल्या ओर नीरव मोदी का मुद्दा, हंगामा

गुजरात के उद्योग मंत्री ने जवाब दिया कि विजय माल्‍या ने गुजरात में एक पैसे का भी इनवेस्‍टमेंट नहीं किया है. वहीं नीरव मोदी के सवाल पर कहा कि नीरव मोदी को पैसा केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान मिला.

Advertisement
X
नीरव मोदी
नीरव मोदी

Advertisement

गुजरात विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक जवाहर चावड़ा ने वाइब्रेंट समिट को लेकर इन्वेस्‍टमेंट से जुड़ा सवाल पूछा. इसी सवाल में उन्‍होंने देश से भागे विजय माल्‍या और नीरव मोदी का मुद्दा भी उठाया. इस वजह से उद्योग मंत्री भड़क गए.

गुजरात के उद्योग मंत्री ने जवाब दिया कि विजय माल्‍या ने गुजरात में एक पैसे का भी इनवेस्‍टमेंट नहीं किया है. वहीं नीरव मोदी के सवाल पर कहा कि नीरव मोदी को पैसा केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान मिला.

विधानसभा में अल्‍पेश ठाकोर ने भी वाइब्रेंट समिट में हुए इन्वेस्‍टमेंट पर सवाल पूछा कि इसमें कौन-कौन से देशों ने हिस्‍सा लिया और कितना निवेश हुआ. इस पर सौरभ पटेल ने जवाब दिया है कि 2015 के वाईब्रेंट समिट में 17041 एमओयू साईन हुए थे, इसमें 1176 केस में उद्योंगों ने जमीन की खरीदारी कर ली है. वहीं दूसरे कई मामलों में जमीन खरीद का काम जारी है. कांग्रेस के सवाल के जवाब में सौरभ पटेल ने ये भी कहा कि 2015 में हुए 3000 एमओयू फेल हो गये हैं.

Advertisement
Advertisement