भारत के जरिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गुजरात के रन ऑफ कच्छ के सरक्रीक इलाके में बीएसएफ ने गस्त बढ़ा दी है. बॉर्डर से सटे आखिरी गांव में भी लोग अलर्ट हैं. जांच एजेंसी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक अगर कोई भी अनजान शख्स उन्हें दिखता है तो तुरंत उसकी जानकारी वो जांच एजेंसी को देते हैं.
गुजरात के कच्छ के लखपत जिले का भुताउ गांव, मुश्किल से 500 कि बस्ती वाला ये गांव जहां पर खत्म होता है और वहां समुद्र का क्रीक इलाका शुरू हो जाता है, जहां आम तौर पर पानी या कीचड़ का एक बड़ा दलदल है. भारत कि जरिए PoK में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का यहां कोई खास असर नहीं है. यहां बच्चे आज भी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और गांव में लोग आज भी हर रोज की तरह ही अपना काम करने में लगे हैं. यहीं पर अपने बचपन से बुढ़ापे तक जिंदगी जीने वाले आगा खान का कहना है कि, 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के वक्त पर भी वो यहीं पर रुके हुए थे.
दलदल भरे इलाके में आसान नहीं घुसपैठ
भारत पाकिस्तान के बीच जो क्रीक का इलाका आता है वो इतना दलदल भरा है कि कोई वहां से घुसपैठ नहीं कर सकता. तो वहीं भरत पटेल जो भद्रेश्वर गांव के रहने वाले हैं उनका कहना है कि, उन्हें अपने सेना पर पूरा भरोसा है. सेना के रहते उन्हें अपने घर छोड़ कर जाने कि कोई जरूरत नहीं है. वहीं कोई संदिग्ध अगर घुसपैठ करता भी है तो तुरंत वो इसकी जानकारी जांच एजेंसी को दे देते हैं.
खाली कराए जा रहे हैं सीमा से सटे गांव
गौरतलब है कि भारत सरकार के आदेश के मुताबिक बॉर्डर से सटे 10 किलोमीटर के इलाके में गांव को खाली करवाया जा रहा है, हालांकि गुजरात में बॉर्डर से 40 किलोमीटर की दूरी पर कोई भी गांव नहीं है. कच्छ जिल्ला गुजरात का ऐसा पाकिस्तान से सटा इलाका है जहां पर 96 किलोमीटर तक सर क्रीक बॉर्डर है जबकि 650 किलोमीटर का समुद्री बॉर्डर है, क्रिक बॉर्डर से घुसपैठ को रोकने के लिए यहां चौबीसों घंटे बीएसएफ की तैनाती रहती है.
खतरनाक दलदल में चलते हैं जवान
यहां जाने के लिए खास तौर पर बीएसएफ के पास एटीवी होता है जो पानी और जमीन दोनों पर चल सकते हैं. साथ ही जहरीले सांप ओर बिच्छु के लगातार खतरे के बीच बीएसएफ के जवान यहां दलदली जमीन पर भी चल सकते हैं, जहां कोई भी पैर रखने से पहले बार-बार सोचेगा. बीएसएफ ऐसी जगह पर भी तैनात है, जहां पर नमक की वजह से अगर कोई पैर भी रखता है तो उसका पैर कट जाएगा.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अलर्ट
ऐसे में PoK में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीएसएफ काफी अलर्ट है. यहां मरीन सुरक्षा और बीओपी को भी अलर्ट कर दिया गया है. यहां पर मरीन सुरक्षा भी बड़े पैमाने पर तैनात है. साथ ही जो बोट मछली पकड़ने के लिए जा रही है उसे भी पूरी तरह से चेक किया जाता है.