scorecardresearch
 

गुजरात दंगे कर सकता है, बंगाल नहीं : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यह कहते हुए कि ‘गुजरात दंगे कर सकता है, हम नहीं’ उसकी समृद्धि का राज एनआरआई के भारी निवेश को बताया.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यह कहते हुए कि ‘गुजरात दंगे कर सकता है, हम नहीं’ उसकी समृद्धि का राज एनआरआई के भारी निवेश को बताया.

उन्होंने कहा, ‘मेरे सामने गुजरात का बखान मत कीजिए. गुजरात क्या कर सकता है जो हम नहीं कर सकते. हां हम दंगे में संलिप्त नहीं हो सकते. गुजरात एनआरआई के अपार निवेश से चमक रहा है.’

दक्षिणी 24 परगना जिले में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने गुजरात और पश्चिम बंगाल की तुलना पर असंतोष जाहिर किया.

उन्होंने कहा, ‘क्यों गुजरात से तुलना की जाती है? उनकी आबादी हमारे मुकाबले बेहद कम है. वहां जाम, बंद और हड़तालें नहीं होती. वे हमारी तरह कर्ज में डूबे हुए नहीं हैं.’

राज्य की वित्तीय दुर्दशा का ठीकरा पूर्व की वामो सरकार पर फोड़ते हुए बनर्जी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले उनहें खराब माली हालत का भान नहीं था.

Advertisement

राज्य के कर्ज पर ब्याज स्थगित किए जाने का अनुरोध नहीं माने जाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हम जितना कमाते हैं उससे ज्यादा चुका रहे हैं.’

Live TV

Advertisement
Advertisement