scorecardresearch
 

गुजरात के CM ने भगवान राम को बताया इंजीनियर, बोले- ISRO की मिसाइल जैसे थे उनके तीर

इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी रिसर्च एंड मैनेजमेंट (IITRAM) के दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राम का हर तीर एक मिसाइल था.

Advertisement
X
फोटो सीएम विजय रुपानी के ट्विटर एकाउंट से
फोटो सीएम विजय रुपानी के ट्विटर एकाउंट से

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भगवान राम के तीर के तुलना इसरो की मिसाइल से की है. इसके साथ ही उन्हें बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और सामाजिक इंजीनियरिंग के लिए भी श्रेय दिया.

इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी रिसर्च एंड मैनेजमेंट (IITRAM) के दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राम का हर तीर एक मिसाइल था. इसरो जो काम आज कर रहा है, भगवान राम ने उन लोगों को आजाद कराने के लिए इस्तेमाल किया था.

इसके अलावा भगवान राम की इंजीनियरिंग कुशलता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर बुनियादी ढांचा भगवान राम और रामायण से जुड़ा है तो कल्पना कीजिए राम किस तरह के इंजीनियर थे, जिन्होंने भारत और श्रीलंका को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया. गिलहरी तक ने पुल के निर्माण में मदद की पेशकश की थी. आज भी लोग कहते हैं कि राम सेतु के अवशेष समुद्र में हैं. राम सेतु राम की कल्पना थी, और इंजीनियरों ने तब अस्थायी पुल बनाया था.

Advertisement

इस दौरान दर्शकों की सराहना के बीच रुपानी ने रामायण के और उपाख्यानों का संदर्भ दिया गया. उन्होंने कहा कि जब लक्ष्मण युद्ध में बेहोश हो गए, तो विशेषज्ञों का मानना था कि उत्तर में एक जड़ी बूटी थी जो उन्हें ठीक कर सकती थी, यानी तब शोध उपलब्ध था. जब हनुमान भूल गए कि किस जड़ी बूटी को चुनना है तो वह पूरे पहाड़ को ले आए. तब किस तरह की तकनीक थी, जो पूरे पर्वत को लाने में मदद कर सकती थी? यह बुनियादी ढांचे के विकास की एक कहानी है

मुख्यमंत्री बोले कि हथियारों और बुनियादी ढांचे के अलावा राम ने सामाजिक इंजीनियरिंग में भी काम किया. वो सभी जातियों को एक साथ लाए. तथ्य यह है कि उन्होंने शबरी के बेर भी खाए, जो दिखाता है कि उन्होंने आदिवासियों का विश्वास अर्जित किया था. कल्पना कीजिए सुग्रीव, हनुमान और बंदरों की सेना, यह सामाजिक इंजीनियरिंग था. रुपानी के अनुसार, महात्मा गांधी ने इस राम राज्य के बारे में कहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए काम कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement