scorecardresearch
 

वीजा के लिए US को घूस दे रहे हैं नरेंद्र मोदी?

अमेरिकी सांसद ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का आने का न्योता क्या दिया, कांग्रेस को मोदी पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने निशाने साधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अमेरिका का वीजा पाने के लिए घूस दे रहे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

अमेरिकी सांसद ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का आने का न्योता क्या दिया, कांग्रेस को मोदी पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने निशाने साधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अमेरिका का वीजा पाने के लिए घूस दे रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा, 'लोग कह रहे हैं कि प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिकी सांसदों की मोदी से मुलाकात का मतलब है कि आप हमें व्यापार दें हम आपको वीजा देंगे. यह रिश्वत नहीं है तो और क्या?'

कांग्रेस नेता शकील अहमद का ट्वीट
People say the visit of US lawmakers along with a delegation to Modi means that you give us business we will give you Visa.Isn't it a bribe?

गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेट के एक प्रतिनिधि मंडल और कारोबारियों ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात की थी. इस दल का नेतृत्व इलिनुइस से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ऐरोन शॉक कर रहे हैं. ऐरोन शॉक ने नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया .

मोदी से मुलाकात के बाद यूएस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एक शानदार नेता हैं. एरोन शॉक ने मोदी को वीजा देने के संबंध में तो कोई आश्वासन नहीं दिया लेकिन कहा कि अन्य रिपब्लिकन सांसदों के साथ वे इस दिशा में अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करेंगे.

Advertisement

इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी नरेंद्र मोदी पर इशारे ही इशारे ही हमला किया है. शीला दीक्षित ने कहा, 'कुछ राज्यों में बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार ही नहीं पीएम पद का उम्मीदवार भी घोषित कर देती है. पर कांग्रेस पार्टी में ऐसा नहीं होता है.'

गौरतलब है कि 2002 गुजरात दंगों में मोदी की भूमिका को लेकर यूएस उन्हें वीजा देने से इनकार करता रहा है, लेकिन हाल के दिनों में मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अमेरिकी रुख में बदलाव देखने को मिला है.

Advertisement
Advertisement