गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने एंटी-टेरर मॉक ड्रिल के दौरान नकली आतंकियों को मुस्लिम टोपी पहनाने पर माफी मांग ली है. यह दावा एक अंग्रेजी चैनल ने किया है. ('आतंकी' को मुस्लिम दिखाने पर बवाल)
सूरत पुलिस की असंवदेनशील हरकत को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था. इस कारण से आनंदी बेन पटेल को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगनी पड़ी.
गौरतलब है कि सूरत पुलिस ने ओलपाड के नजदीक डाभरी में यह मॉक ड्रिल कराई थी. जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को आतंकियों को रोकने का अभ्यास कराया गया था. इस दौरान जिन लोगों को नकली आतंकी बनाया गया था, उन्हें मुस्लिम टोपी पहनाई गई थी.
गुजरात बीजेपी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष महबूब अली चिश्ती ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि मॉक ड्रिल में जो टोपी पहनाई गई, उसे तो नमाज के वक्त पहना जाता है. यहां तक कि आतंकवादी भी हमले के वक्त वैसी टोपी नहीं पहनते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म विशेष से जोड़कर देखना ठीक नहीं है.