गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ने स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी के लिए सोमवार को प्रदेश 9 चर्चित शख्सियतों को नामित किया. अभियान के लिए पटेल ने आध्यात्मिक नेताओं रमेशभाई ओझा, कांकेश्वरी देवी, वकील सुधीर नानावती, कर सलाहकार मुकेश पटेल, क्रिकेटर इरफान पठान, महिला शूटर लज्जा गोस्वामी, गुजराती लोक गायक भिखुदन गढ़वी, अमिताभ भटनागर और तेजल अमीन को नामित किया है.
पटेल ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान का नेता होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के इन नौ नामी शख्सियतों को आमंत्रित कर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा, मैं इन शख्सियतों की तरफ से सहयोग और समर्थन के प्रति आश्वस्त हूं. हम स्वच्छ गुजरात के सपने को सच में पूरा करेंगे.
(इनपुट: भाषा)