कोरोना वायरस संकट के बीच देश में लगातार राजनीति भी जारी है. गुरुवार को ट्विटर पर इसका ही एक नजारा दिखा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और इतिहासकार रामचंद्र गुहा के बीच गुरुवार को ट्विटर पर बहस शुरू हो गई. दोनों लोग गुजरात के कल्चर और इतिहास को लेकर आमने-सामने आ गए. दरअसल, अपने ट्वीट में रामचंद्र गुहा ने गुजरात को सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा हुआ बताया, जिसपर गुजरात के सीएम ने जवाब दिया.
इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि गुजरात, भले ही आर्थिक रूप से एडवांस राज्य हो लेकिन सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है. वहीं, बंगाल आर्थिक रूप से पिछड़ा है लेकिन सांस्कृतिक रूप से काफी आगे है’. रामचंद्र गुहा ने अपने ट्वीट में ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट के कथन का इस्तेमाल किया, जो उन्होंने 1939 में लिखा था.
अब इसी पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उन्हें जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने लिखा कि पहले ब्रिटिशों ने देश को बांटने और राज करने की कोशिश की. अब एक खास ग्रुप है जो भारतीयों को अलग-अलग रूप में बांटना चाहता है.
Earlier it was the British who tried to divide and rule. Now it is a group of elites who want to divide Indians.
Indians won’t fall for such tricks.
Gujarat is great, Bengal is great...India is united.
Our cultural foundations are strong, our economic aspirations are high. https://t.co/9mCuqCt7d1
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) June 11, 2020
विजय रुपाणी ने लिखा कि देशवासी इस तरह की चालों में नहीं आएंगे, गुजरात भी महान है और बंगाल भी महान है. भारत एक है. हमारी सांस्कृतिक नींव मजबूत हैं और आर्थिक आकांक्षाएं ऊंची हैं.
Statutory warning; when I post quotes by others found in the course of my research, I do so because I find them arresting in some way. I may (or may not) endorse, in part or in whole, what I am quoting. Reserve your praise or your anger for the ghost of the person being quoted.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) June 11, 2020
गुजरात सीएम के इस बयान के बाद रामचंद्र गुहा ने एक और ट्वीट किया और सफाई दी. उन्होंने लिखा कि जब मैं कोई कथन ट्वीट करता हूं तो वो मुझे रिसर्च के दौरान मिलते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि मैं उन विचारों से सहमत रहता हूं. ऐसे में आप अपना गुस्सा या प्यार सिर्फ उस व्यक्ति के लिए ही रखें, जिनका वो कथन है.
पटेल को मंत्री नहीं बनाना चाहते थे नेहरू? ट्विटर पर रामचंद्र गुहा और मोदी के मंत्री आमने-सामने
आपको बता दें कि इससे पहले भी रामचंद्र गुहा अपने बयानों और ट्वीट को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से भिड़ चुके हैं. बीते दिनों विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उनकी एक मुद्दे पर ट्विटर पर ही भिड़ंत हो गई थी. तब दोनों के बीच देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर बहस हुई थी.