scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव में हाफिज-डोकलाम और सर्जिकल स्ट्राइक राग, क्या विकास पीछे छूट गया?

गुजरात के चुनावी मैदान में पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ़ तगडा हमला किया है. चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के उतरते ही हाफिज़ सईद, सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम जैसे मुद्दे भी उतर आए हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच जुबानी जंग
राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच जुबानी जंग

Advertisement

गुजरात के चुनावी मैदान में पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ़ तगडा हमला किया है. चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के उतरते ही हाफिज़ सईद, सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम जैसे मुद्दे भी उतर आए हैं.

राहुल के ट्वीट पर पीएम मोदी का जवाब

पीएम मोदी ने पाकिस्तान में हाफिज़ सईद की रिहाई पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर निशाना साधा. मोदी ने कहा 'पाकिस्तान में आतंकवादी हाफिज़ सईद की रिहाई होती है तो ताली कांग्रेस के यहां क्यों बजती है? डोकलाम में भारतीय सेना जब चीन की आंख में आंख डाल कर खड़ी थी तो कांग्रेस के नेता चीन के राजदूत से गले मिल रहे थे. भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक कर रही थी तो कांग्रेस के नेता वीडियो सुबूत मांग रहे थे.'

पीएम मोदी का कच्छ में इमोशनल कार्ड

Advertisement

कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच हो रहे हैं और प्रदेश की जनता गुजरात के बेटे के खिलाफ झूठ फैलाने के कांग्रेस पार्टी के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी. कच्छ जिले के भुज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में जहां एक ओर विकास में विश्वास है वहीं दूसरी ओर वंशवाद है.

दरअसल इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाफिज़ की रिहाई पर टिप्पणी की थी कि उनकी गले मिलने की कूटनीति चल नहीं पा रही. आतंक का आका आज़ाद हो गया है. इसी का जवाब पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात के चुनावी मैदान से दिया है.

 चुनाव प्रचार में हाफिज और डोकलाम की एंट्री!

लश्कर के सरगना की रिहाई पर कांग्रेस की सियासी चिकोटी पीएम मोदी को तीखी चुभी है, पिछले गुरुवार को जब पाकिस्तान से हाफिज की आजादी की खबर आई तो कांग्रेस समेत बाकी विरोधियों ने आतंक पर सरकार की रणनीति की जमकर लानत मलामत की थी. सोमवार को भुज में की रैली में पीएम मोदी ने दिल का दर्द जनता के साथ साझा किया.

हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उसके आरोपों को पीएम अलग ही अंदाज में जनता के सामने ले जा रहे हैं. उधर कश्मीर के पुलवामा में छुट्टी पर घर आए एक फौजी को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. हिंदुस्तान में रहकर खुलेआम पाकिस्तान की सरपरस्ती की कसमें खाने वाले फारूक अब्दुल्ला, इस दर्दनाक वारदात को भी अपनी की सियासत के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

क्या विकास का मुद्दा पीछे छुट गया?

ये सच है कि आंतिरक सुरक्षा और दुनिया में देश की छवि से जुड़े कई मसलों पर भी सरकार और विपक्ष कभी एक साथ खड़े नहीं हो पाए. लेकिन गुजरात में विकास की गंगा बहा देने का दावा करने वाली बीजेपी को अगर चुनाव में हाफिज सईद और डोकलाम का राग छेड़ना पड़ रहा है, तो सवाल उठता है कि क्या गुजरात के समीकरण इस बार कुछ और कहानी गढ़ रहे हैं.

सवाल ये है कि गुजरात का चुनाव क्या डोकलाम, सर्जिकल स्ट्राइक और हाफिज़ सईद के नाम पर लड़ा जाएगा? क्या विकास पीछे छूट गया और हाफिज़ सईद आगे आ गया है? क्या देश की राजनीतिक पार्टियां भावनात्मक मुद्दों को भुना कर ही चुनाव जीतना चाहती हैं? और क्या हाफिज़ सईदा का मुद्दा बीजेपी को गुजरात का चुनाव जिता पाएगा?

गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होने है और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement