चुनावी माहौल में राजनीतकि दलों के बीच बयानबाजी के अलावा ट्विटर पर कार्टून और पोस्टरों के जरिए भी वार-पलटवार किए जा रहे हैं. अब यूथ कांग्रेस की मैग्जीन युवा देश के एक ट्वीट को लेकर विवाद हो गया है. इस ट्वीट में मैग्जीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए टिप्पणी की है.
ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस फोटो में पीएम मोदी पर चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया है.
विजय रुपाणी ने मांगा राहुल से जवाब
इस ट्वीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे गरीब विरोधी बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है. अपने ट्वीट में विजय रुपाणी ने लिखा है, 'यूथ कांग्रेस द्वारा गरीब विरोधी और वर्गभेदी ट्वीट भारत के गरीबों के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है. क्या क्राउन प्रिंस राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं?
हालांकि, विजय रुपाणी ने जब ये मुद्दा उठाया तो उसके कुछ देर बाद ही युवा देश के ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट हटा लिया गया.
बीजेपी ने मांगा जवाब
इस ट्वीट के बाद बीजेपी तुरंत हमलावर हो गई. सत्ताधारी दल ने इस ट्वीट को कांग्रेस की मानसिकता से जोड़ दिया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा, 'मैडम सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या आप ये यकीन रखते हैं कि भारत पर राज करने का दिव्य अधिकार आपके पास ही है?
वहीं उन्होंने कहा कि आप ट्वीट डिलीट कर सकते हैं लेकिन गरीबों के प्रति आपकी मानसिकता उजागर हो गई है.
कांग्रेस की सफाई
विवाद के बाद कांग्रेस ने इस मामले पर सफाई दी. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारी पार्टी इस तरीके के मजाक को रिजेक्ट करती है. उन्होंने कहा कि नीतियों और विचारों पर मतभेद अलग बात है, लेकिन कांग्रेस की संस्कृति प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक विरोधियों का सम्मान करने वाली है.