आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि गुजरात सरकार अपनी सरकारी वेबसाइट से आर्थिक आंकड़े हटा रही है.
विकास के गुजरात मॉडल को खारिज करने वाले केजरीवाल ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से पूछा है कि आखिर उनकी राज्य सरकार संशोधन क्यों कर रही है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'मैंने सुना है कि गुजरात सरकार अपनी वेबसाइट से सभी आर्थिक आंकड़े हटा रही है. क्यों? ताकि कोई उसकी सच्चाई नहीं जान जाए?.'
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात सरकार ने अपनी वेबसाइट पर सरकारी आर्थिक आंकड़ों तक पहुंच को रोक दिया है. बाद में कुछ हद तक पहुंच बहाल कर दी गई.
केजरीवाल ने सवाल किया है कि कुछ को रोके जाने के बारे में मीडिया ने रिपोर्ट क्यों नहीं दी है.
केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने गुजरात का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि मोदी का दावा हवा में है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 60 हजार छोटे और मध्यम उद्योग दम तोड़ चुके हैं.