scorecardresearch
 

गुजरात में डरता है मुसलमान और बन जाता है आतंकीः कांग्रेस

कांग्रेस नेता रशीद मसूद ने कहा है कि गुजरात में मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं और जब उन्हें खतरा महसूस होता है तो वे आतंकवाद की ओर कदम बढ़ाते हैं.

Advertisement
X
रशीद मसूद
रशीद मसूद

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने तो अपने बयान पर सफाई दे दी है लेकिन कांग्रेस के ही नेता रशीद मसूद ने सोमवार को आग में घी डालने वाला बयान दे दिया है.

Advertisement

रशीद मसूद ने कहा है कि गुजरात में मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं और जब उन्हें खतरा महसूस होता है तो वे आतंकवाद की ओर कदम बढ़ाते हैं.

शकील अहमद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रशीद मसूद ने कहा, 'मैं तो पहले दिन से ये कहता रहा हूं कि गुजरात में जब आदमी असहाय महसूस करने लगता है तो फिर वो करो या मरो की स्थिति में आ जाता है. जिस तरह से पूरी गुजरात सरकार मुस्लिमों के कत्ल में शामिल थी, इसके बाद मुसलमान असहाय और असुरक्षित महसूस करने लगा और फिर आतंकवाद की ओर जाने लगा. यह संभावना हो सकती है. शकीलजी ने जो कहा है यह संभव हो सकता है. बीजेपी सत्ता हासिल करने के लिए जो कर रही है वह देश को नुकसान पहुंचाने वाली चीज है.'

Advertisement

गौरतलब है कि शकील अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा था, 'एनआईए ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि इंडियन मुजाहिदीन का गठन गुजरात दंगों (2002) के बाद हुआ, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और आरएसएस अपनी सांप्रदायिक राजनीति नहीं छोड़ रही है.' जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी नेताओं ने शकील अहमद के ट्वीट को मूखर्तापूर्ण दलील करार दिया था.

हालांकि कांग्रेस ने अपने दोनों नेताओं के इस विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि यह पार्टी की आधिकारिक लाइन नहीं है.

वहीं, शकील अहमद ने सोमवार को अपने ट्वीट पर सफाई दी. उन्होंने लिखा, 'कोई भी समझदार व्यक्ति आईएम या किसी भी अन्य संगठन के आतंकी करतूतों को सही नहीं ठहरा सकता. मैंने तो सिर्फ एनआईए की चार्जशीट एक हिस्से का जिक्र किया था जिसे मीडिया उठाता रहा है.'

Advertisement
Advertisement