scorecardresearch
 

मोदी की आसाराम पर वक्र दृष्टि, आश्रमों को खाली करने का फरमान जारी

मोदी सरकार ने गुजरात में मौजूद आसाराम के कई आश्रमों को नोटिस देकर जमीन खाली करने का फरमान सुनाया है. ये नोटिस उन सभी आश्रमों को जारी किया गया है जिन पर गैरकानूनी तरीके से सरकारी जमीन हड़पने का आरोप है.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

वैसे तो बड़े-बड़े नेता और मंत्री आसाराम की चरणवंदना किया करते थे, लेकिन समय बदलते ही आसाराम ऐसे कई लोगों को खलनायक लगने लगे हैं. खुद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर अब आसाराम पर टेढ़ी हो गई है.

Advertisement

मोदी सरकार ने गुजरात में मौजूद आसाराम के कई आश्रमों को नोटिस देकर जमीन खाली करने का फरमान सुनाया है. ये नोटिस उन सभी आश्रमों को जारी किया गया है, जिन पर गैरकानूनी तरीके से सरकारी जमीन हड़पने का आरोप है.

'मिनी हरिद्वार' कहा जाने वाले जूनागढ़ आश्रम की कई सौ एकड़ सरकारी जमीन खाली कराने की शुरुआत भी हो गई है. जूनागढ़ का ये आश्रम 15 साल पहले बना था. आरोप है कि किसी तरह की सरकारी मंजूरी लिए बगैर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था.

गौरतलब है कि उस दौर में मोदी के पसंदीदा पुलिस अधिकारी डीजी वंजारा तब जूनागढ़ के एसपी थे. डीजी वंजारा आसाराम के भी अनन्य भक्त हैं, लेकिन वो फिलहाल फर्जी एनकाउंटर मामले के आरोपी के रूप में जेल में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement