scorecardresearch
 

वंशवाद के खिलाफ PM मोदी के विकासवाद की जीत: अमित शाह

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों राज्यों के वरिष्ठ नेताओं और राज्यों की जनता को ट्वीट कर बधाई दी. अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत को जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासवाद की जीत बताया है.

Advertisement
X
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों राज्यों के वरिष्ठ नेताओं और राज्यों की जनता को ट्वीट कर बधाई दी. अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत को जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासवाद की जीत बताया है.

विकास की नीतियों की जीत

बीजेपी अध्क्ष ने कहा कि यह जीत करोड़ों कार्यकर्ताओं की परिश्रम की जीत है. पीएम के नीतियों की, केंद्र सरकार है उसके गरीब हितैषी कार्यक्रम की है. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र भाई इस देश के पीएम बने हैं, ये तीन नासूर- जातिवाद, वंशवाद और वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण को यूपी के बाद गुजरात की जनता भी नकार दिया. अब ये साफ है कि लोकतंत्र पॉलिटिक्स ऑफ पर्मफॉर्मेंस के युग में एंट्री ले रहा है. 

Advertisement

जीत के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद हमारा लोकतंत्र करवट बदल रहा है. शाह ने कहा कि जीत का संपूर्ण श्रेय, जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जाता है. 

गुजरात में वोट फीसद बढ़ा

गुजरात में मिली जीत पर अमित शाह ने कहा कि वहां 1990 से बीजेपी विधानसभा कभी नहीं हारी, लगातर हम छठी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. 2012 के मुकाबले बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, हमारा वोट फीसद 47.8 से बढ़कर 49.10 हुआ है. उन्होंने कहा कि घोर जातिवादी प्रचार के बाद भी जनसमर्थन में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, इससे बीजेपी में जनता का विश्वास साबित हुआ है.

विपक्ष पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को मुद्दों को भटका कर जातिवाद के दिशा में ले जाने का प्रयास किया गिया और जातिवाद की आग में झोंकने की कोशिश की. यहीं नहीं अपने प्रचार में कांग्रेस ने भ्रांति फैलाकर, मुद्दों से भटकाने का भी प्रयास किया लेकिन जनता ने इसे नकार दिया और कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता चुनाव हारे हैं.

कांग्रेस ने किया निम्न स्तर का प्रचार

रचार चुनाव प्रचार में कटु शब्दों के इस्तेमाल पर शाह ने कहा कि विपक्ष ने हर बार प्रचार का स्तर नीचे ले जाने का प्रयास किया, गलत शब्दों का इस्तेमाल हुआ, जातिवाद को भड़काने का प्रयास हुआ. उन्होंने कहा कि भाषा के स्तर के लिहाज से कांग्रेस से इस बार बहुत ही निम्न स्तर पर जाकर प्रचार किया. शाह ने कहा कि 22 साल में कभी भी पीएम के लिए ऐसे ओछे शब्दों का इस्तेमाल नहीं हुआ, इतने नीचे स्तर का प्रचार मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा.

Advertisement

कांग्रेस से कांटे की टक्कर?

गुजराज में मिली जीत को बीजेपी अध्यक्ष ने एकतरफा जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई कांटे की टक्कर नहीं थी, हम 8 प्रतिशत वोट से आगे हैं. सीटें कम होने का कारण प्रचार का निम्न स्तर है, इसी की वजह से कांग्रेस की ओर से जातिवाद को उकसाया दिया गया.

ईवीएम के कारण जीते?

ईवीएम विवाद पर जवाब देते हुए शाह ने कहा कि चुनाव कैसे होगा ये बीजेपी नहीं चुनाव आयोग तय करता है. अगर ईवीएम में छेड़छाड़ होती तो कांग्रेस 2009 का चुनाव, पंजाब विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए पंजाब निकाय कैसे जीतती. हिमाचल में मिली जीत पर अमित शाह ने कहा कि हम बहुत बड़े अंतर से जीते है. 2012 में 38.47 प्रतिशत और इस बार 48.50 प्रतिशत वोट मिला है. बीजेपी ने 10 प्रतिशत ज्यादा वोट हासिल किए हैं.

देश को बीजेपी में भरोसा

अमित शाह ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद देश में जितने चुनाव हुए हैं, वहां बीजेपी ने अपनी स्थिति को बेहतर किया है. 2014 के पहले सिर्फ पांच सरकारें थीं, आज 14 सरकारें हैं और पांच सरकारें ऐसी हैं जो एनडीए की हैं. आज 19 राज्यों में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है.

Advertisement

कल्याणकारी योजनाओं की जीत

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसान, गरीब, दलित, आदिवासी और महिलाओं, गांव के उत्थान के लिए केंद्र सरकार ने 106 योजनाएं लागू की हैं. समाज के निचले तबके तक इन सारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. यही वजह से समाज का हर तबका आज बीजेपी के साथ जुड़ा है.

2019 में भी होगी जीत

आगामी चुनावों पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और कर्नाटक में चुनाव आने वाले हैं. विश्वास है कि जहां लड़ेंगे, सहयोगियों के साथ लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि 2019 में हमें पूरे देश का जनमसर्थन फिर से प्राप्त हुआ होगा और इसी की बदौलत मोदी जी ने जो 2022 में न्यू इंडिया की कल्पना रखी है उसे सिद्ध कर पाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में बीजेपी की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय नेतृत्व, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारियों नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत बताया है. शाह बीजेपी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया.

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की विकासवादी नीतियों में भरोसा जताने के लिए हिमाचल की जनता का आभार जताया. बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं, हिमाचल बीजेपी के प्रभारी और सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को भी बीजेपी की जीत पर हार्दिक बधाई दी है.

Advertisement

गुजरात में बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी और प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही विकास में अपना विश्वास बनाए रखने के लिए राज्य की जनता का भी आभार जताया.

Advertisement
Advertisement