scorecardresearch
 

गुजरात सरकार में मंत्री ताराचंद छेड़ा को समर्थकों ने रुपयों में तौला

गुजरात सरकार के एक मंत्री को उनके जन्मदिन पर रुपयों से तौल दिया गया. बीजेपी सरकार में कुटीर उद्योग मंत्री ताराचंद छेड़ा के 65वें जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Advertisement
X
Tarachand Chheda
Tarachand Chheda

गुजरात सरकार के एक मंत्री को उनके जन्मदिन पर रुपयों से तौल दिया गया. बीजेपी सरकार में कुटीर उद्योग मंत्री ताराचंद छेड़ा के 65वें जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Advertisement

हालांकि इस कार्यक्रम का मकसद गोशालाओं के लिए चंदा जुटाना था. कार्यक्रम के जरिये 45 लाख रुपये जुटाए गए और यह रकम गोशालाओं को दान कर दी गई. लेकिन दान के इस तरीके पर सवाल भी उठ रहे हैं.

ताराचंद छेड़ा मांडवी विधानसभा से विधायक हैं. यह कार्यक्रम मुंद्रा तहसील के कांडगरा में आयोजित किया गया था.

Advertisement
Advertisement