दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू संत आसाराम के बेटे नारायण साईं को बुधवार को एक दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात पुलिस को सौंप दिया. नारायण के खिलाफ सूरत में दुष्कर्म का एक मामला दर्ज है. महानगर दंडाधिकारी धीरज मोर ने ट्रांजिट रिमांड जारी की.
गुजरात पुलिस ने यह कहते हुए ट्रांजिट रिमांड की मांग की कि नारायण साईं को सूरत की अदालत में पेश करना है, जहां से उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी हुआ है.
नारायण 30 वर्षीय एक महिला द्वारा दायर कराई गई शिकायत के बाद से फरार था. महिला ने आरोप लगाया है कि स्वयं को भगवान कृष्ण का अवतार बताने वाले नारायण ने 2001 और 2005 के बीच उसके साथ दुष्कर्म किया था.
नारायण को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास पीपली गांव से मंगलवार रात गिरफ्तार किया था.