गुजरात के नाडियाड में दो रईस जादों की शर्मनाक करतूत से सनसनी फैल गई है. इन दोनों रईसजादों ने एक लड़की का एमएमएस बनाकर उसे पूरे मध्य गुजरात में भेज दिया. अब बड़े बाप की दोनों औलादें पुलिस की गिरफ्त में हैं.
यौन उत्पीड़न करने के बाद बनाया एमएमएस
आरोपी विशाल उर्फ बंटी वासुदेव का ताल्लुक मसाला उत्पादों के लिए मशहूर एक परिवार से ताल्लुक रखता है. आरोप है कि विशाल अपने दोस्त अन्नू के साथ मिलकर एक लड़की को बहला फुसलाकर होटल में ले गया औऱ उसका यौन उत्पीड़न करने के बाद एमएमएस बना डाला. पुलिस को जब इस कांड की भनक मिली तो उसने खुद ही पूरे मामले में पहल करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
खास बात ये है कि विशाल की मां नाडियाड म्यूनिसपैलिटी की उप प्रमुख रह चुकी हैं जबकि विशाल के पिता का कारोबार 150 करोड़ से भी ज्यादा का है. फिलहाल कोर्ट ने विशाल और उसके दोस्त को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.