scorecardresearch
 

गुजरात: सरदार सरोवर बना मगरमच्छों का नया बसेरा

गुजरात सरकार और वन विभाग ने राज्य में मगरमच्छों की बढ़ती तादाद को देखते हुए इनके लिए एक नया रैन बसेरा बनाया है. मगरमच्छों का यह नया रैन बसेरा कहीं और नहीं बल्कि सरदार सरोवर है. समूचे गुजरात से जितने भी मगरमच्छ पकड़े जाते हैं, उन्हें सरदार सरोवर में छोड़ा जा रहा है. इसकी वजह से यहां मगरमच्छों की संख्या 300 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात सरकार और वन विभाग ने राज्य में मगरमच्छों की बढ़ती तादाद को देखते हुए इनके लिए एक नया रैन बसेरा बनाया है. मगरमच्छों का यह नया रैन बसेरा कहीं और नहीं बल्कि सरदार सरोवर है. समूचे गुजरात से जितने भी मगरमच्छ पकड़े जाते हैं, उन्हें सरदार सरोवर में छोड़ा जा रहा है. इसकी वजह से यहां मगरमच्छों की संख्या 300 तक पहुंच गई है.

Advertisement

नर्मदा के रेंज फॉरेस्ट अफसर पीएन वसावा ने बताया कि गुजरात सरकार और वन विभाग ने तय किया है कि राज्यभर में जितने भी मगरमच्छ पकड़ जाएंगे उन्हें सरदार सरोवर में ही छोड़ा जाएगा. इस साल मॉनसून सीजन में गुजरात में बारिश के साथ मगरमच्छों की सेना भी आयी है. बड़ी मात्रा में शहरों और गावों में मगरमच्छ आ गए हैं. वन विभाग रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर मगरमच्छों को पकड़कर सरदार सरोवर में छोड़ रहा है.

वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सदस्य दिलीप ने बताया, ‘हम लोग वन विभाग के साथ मिलकर मगरमच्छों को पकड़ते है. पिछले 5 दिनों में हमने 6 मगरमच्छों को रेस्क्यू करके पकड़ लिया है, यहां अब मध्य प्रदेश के भी मगरमच्छ पानी में बहकर आ जाते है.’

हालांकि सरदार सरोवर का कैचमेंट एरिया 200 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. लेकिन इसमें मगरमच्छों की संख्या बढ़ने से लोगों के लिए जान का जोखिम बढ़ गया है. हाल ही में एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला क‍र दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई है. मगरमच्छों का ये रैन बसेरा अब इंसानों के लिए खतरा भी बनने लगा है.

Advertisement
Advertisement