गुजरात में 10 आतंकियों के घुसने का अलर्ट के बाद सोमनाथ में कड़ी सुरक्षा के बीच आज शिवरात्रि की पूजा हो रही है. वहीं वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देश भर के शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते दिल्ली में दस संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों के घुसने की आशंका जाहिर की है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शिवरात्रि की बधाई देते हुए ट्वीट किया.
Devotees offer prayers at Gauri Shankar Temple in Delhi #Mahashivratri (Early morning visuals) pic.twitter.com/gq6yq7yw7l
— ANI (@ANI_news) March 7, 2016
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।Maha Shivratri greetings to everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2016
जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सायबराबाद और बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर को शनिवार को ही अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है लश्कर आतंकी भारत में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. यह अलर्ट राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, यूपी, एमपी और हरियाणा के डीजीपी को भी भेजा गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण भवनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस को संभावित आतंकवादी हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा के ये बंदोबस्त किए गए हैं. सभी बड़े मॉल, अस्पताल, स्कूल और कॉलेजों के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि सूचना में विशेष रूप से जिक्र है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दस आतंकवादी गुजरात के रास्ते भारत में घुस चुके हैं और वे दिल्ली में आतंकवादी हमला कर सकते हैं.
गांधीनगर में NSG की 4 टीमें
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों के समुद्री मार्ग से राज्य में घुसने की सूचना प्राप्त होने के बाद गुजरात में सभी महत्वपूर्ण स्थानों, संवेदनशील औद्योगिक स्थलों और धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने का परामर्श जारी किया गया है.
गुजरात के डीजीपी पीसी ठाकुर ने गांधीनगर में एनएसजी के अधिकारियों के साथ बैठक की और घोषणा की कि एक टीम को गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भेजा जाएगा. ठाकुर ने शनिवार रात आदेश जारी कर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी. उन्होंने कहा, 'एनएसजी की चार टीम शनिवार रात गांधीनगर पहुंची. इनमें से तीन यहां रहेगी जबकि एक टीम सोमनाथ जाएगी.' हर टीम में 50 से 90 सुरक्षाकर्मी होते हैं.
सोमनाथ मंदिर में एनएसजी तैनात
महाशिवरात्रि उत्सव की पूर्व संध्या पर गुजरात के साथ ही अन्य महानगरों और जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया था. कच्छ और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इलाकों व मशहूर सोमनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यही नहीं सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा में एनएसजी की टीम को भी तैनात किया गया है, वहीं सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को गुजरात के भुज में संदिग्ध नाव बरामद होने के बाद आईबी ने राज्य में आतंकियों के घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया था. शनिवार को जारी अलर्ट में कहा गया है कि लश्कर के 8-10 आतंकी हिंदुस्तानी सरजमीन पर दहशत फैलाने के मकसद से कदम रख सकते हैं. दहशतगर्दों के निशाने पर सोमनाथ और द्वारका जैसे समुद्र से जुड़े बड़े मंदिर हैं.